Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

OnePlus Nord 2 की लॉन्चिंग को लेकर आई खबर, कंपनी कर सकती है बड़ा बदलाव

 

ONEPLUS NORD 2 LAUNCH DATE: वनप्लस नॉर्ड 2 जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस फोन में MEDIATEK DIMENSITY 1200 SOC मिल सकता है। अब तक ONEPLUS के फोन्स में QUALCOMM का प्रोसेसर मिलता रहा है, जो नए फोन से गायब हो सकता है।




वनप्लस प्रीमियम स्मार्टफोन पर कई साल तक फोकस के बाद पिछले साल एक बजट स्मार्टफोन के साथ आई। कंपनी ने OnePlus Nord स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किया, जो मिड रेंज का फोन है। अब कंपनी इसका सक्सेसर लॉन्च करने की योजना में है। रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 9 सीरीज के अलावा कंपनी इस साल OnePlus Nord 2 भी लॉन्च कर सकती है। इस फोन की मदद से कंपनी मिड रेंज सगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करना चाहती है।

ONEPLUS NORD 2 में क्या होगा खास

एंड्रॉइड सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस को कंपनी  OnePlus Nord 2 के नाम से लॉन्च कर सकती है। इस फोन में MediaTek का फ्लैगशिप प्रोसेसर Dimensity 1200 5G दिया जा सकता है। यह एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि अब तक वनप्लस अपने सभी स्मार्टफोन में क्वालकॉम के प्रोसेसर इस्तेमाल करती रही है।

वनप्लस नॉर्ड कंपनी का पहला डिवाइस था जिसमें कंपनी ने फ्लैगशिप प्रोसेसर का इस्तेमाल नहीं किया। इसके बाद कंपनी ने Nord 10 5G और Nord 100 स्मार्टफोन में Snapdragon 600 सीरीज और Snapdragon 400 सीरीज का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया। नए Nord 2 में कंपनी Dimensity 1200 प्रोसेसर दे सकती है।

फोन का ग्लोबल वेरिएंट 5G सपोर्ट के साथ आएगा। यह चिपसेट डुअल सिम डुअल स्टैंड बाय फीचर के साथ आता है, जो अभी तक क्वालकॉम के प्रोसेसर में देखने को नहीं मिलता है। चूंकि अपकमिंग स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं, हमें उम्मीद है कि इसकी और जानकारियां भी जल्द ही मिलेंगी। बता दें कि वनप्लस ने पिछले साल नॉर्ड स्मार्टफोन को भारत में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया।

हालांकि, यह कीमत फोन के बेस वेरिएंट की है। देखना होगा कि OnePlus Nord 2 की कीमत कितनी रहती है। वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया है, जो आकर्षक फीचर के साथ 30 हजार रुपये के बजट में आता है। कंपनी ने नॉर्ड सीरीज में दो अन्य फोन भी लॉन्च किए हैं, लेकिन यह भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुए हैं।