Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

JioBook: सस्ते 4G फोन के बाद कम कीमत वाला लैपटॉप, जियो की बड़ी तैयारी

 

JioBook लैपटॉप जल्द ही लॉन्च हो सकता है, जिसकी कीमत बेहद कम होगी। इस लैपटॉप को कंपनी जल्द ही सेल्यूलर कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च कर सकती है। इस किफायती लैपटॉप की कीमत और कई स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं।

Credit: XDA Developers


Reliance Jio जल्द ही एक लैपटॉप लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम JioBook हो सकता है। XDA-Developers की रिपोर्ट के मुताबिक, JioBook भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने Jio Phone की सफलता के बाद इसे लॉन्च करने का फैसला किया है। जियो फोन की मदद से कंपनी ने 2G यूजर्स को सस्ते 4G फीचर फोन की ओर आकर्षित किया है। जियो लैपटॉप की न्यूज पहली बार साल 2018 में आई थी।

उस वक्त क्वालकॉम, प्रोडक्ट मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर Miguel Nunes ने कहा था कि कंपनी रिलायंस जियो से सेल्यूलर कनेक्टिविटी वाला लैपटॉप लॉन्च करने की बात कर रही है। लगभग तीन साल बाद एक बार फिर JioBook की इंडिया लॉन्च की खबर आई है। यह लैपटॉप किफायती कीमत पर आएगा। रिपोर्ट्स में इसके कई फीचर की जानकारी भी मिली है।

JioBook स्पेसिफिकेशन्स

जियो बुक लैपटॉप एंड्रॉइड ओएस पर आधारित हो सकता है। इस एंड्रॉइड ओएस को Jio OS के नाम से लॉन्च कर सकते हैं। XDA  की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो का प्रोटोटाइप लैपटॉप Qualcomm Snapdragon 665 (SM6125) प्रोसेसर पर काम कर रहा है, जो साल 2019 में लॉन्च हुआ था। यह चिपसेट सिर्फ 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है। जियो बुक के लिए कंपनी ने चीनी कंपनी Bluebank Communication Technology के साथ करार किया है।

बता दें कि Bluebank Communication Technology मोबाइल डिवाइसेस और थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर बनाती है। कंपनी का कहना है कि वह KaiOS पर भी काम कर चुकी है, इसी ओएस पर जियो फोन रन करता है। जियोबुक पर पिछले साल सितंबर में काम शुरू हुआ और यह इस साल की पहली छमाही तक चलेगा। इस लैपटॉप की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें यह विंडो-की के साथ दिख रहा है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 1366×768 resolution का डिस्प्ले मिल सकता है। हालांकि, स्क्रीन साइज की जानकारी नहीं है।

कितनी होगी कीमत

यह डिवाइस मई के लॉन्च हो सकता है। कंपनी इसे बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। हालांकि, जियोबुक की कीमत कितनी होगी इसकी जानकारी नहीं है। जल्द ही इस लैपटॉप के बारे में और जानकारियां भी सामने आएंगी।