Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

वॉट्सऐप ला रहा है कमाल का फीचर: चैट से हटते ही खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगी भेजी गईं फोटोज, जानिए कैसे काम करेगा

 

  • Whatsapp Is Testing Self Destructing Mode For Photos Feature Will Roll Out Soon
Image Credit: Whatsapp



  • इसे एंड्ऱॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है
  • इस फीचर में भेजी गईं फोटोज को एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकेगा

वॉट्सऐप जल्द ही एक कमाल का फीचर ऐप में जोड़ने वाला है, जो सुरक्षा के लिहाज से भी बढ़िया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर के इस्तेमाल करने से चैट पर भेजी गईं फोटोज खुद-ब-खुद चैट से डिलीट हो जाएंगी। वॉट्सऐप को ट्रैक करने वाली साइट WABetaInfo ने सोशल मीडिया पर फीचर के बारे में जानकारी दी।

WABetaInfo ने ट्वीट के जरिए बताया कि वॉट्सऐप सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फोटो फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। जैसा की नाम से समझा आ रहा है यह फीचर चैट पर भेजी गईं फोटोज को खुद डिलीट होने की अनुमति देगा। इसके अलावा भी यह फीचर कई सारे काम करेगा, चलिए जानते हैं…

फीचर से भेजी गईं फोटोज एक्सपोर्ट नहीं की जा सकेगी

  • खास बात यह है कि सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मोड में भेजी गईं फोटोज को एक्सपोर्ट नहीं किया जा सकेगा। इसका मतलब यह हो सकता है कि फोटो गैलरी में सेव नहीं होगी न ही अन्य यूजर इसे किसी को फरवर्ड कर पाएगा।
  • WABetaInfo ने बताया कि वॉट्सऐप अभी तक स्क्रीनशॉट डिटेक्शन को सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर के साथ नहीं जोड़ा है, जो फोटो का स्क्रीनशॉट लेते ही तुरंत यूजर को इसकी जानकारी पहुंचा देता है।
  • ट्वीट में फीचर के कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। जिसमें फीचर के बारे में जानकारी दी गई है। जिससे पता लगता है कि जिस व्यक्ति को आपने फोटो भेजा है, उसके फोटो देखने और चैट बंद करने के बाद भेजा गया फोटो गायब हो जाएगा।
  • स्क्रीनशॉट्स से यह भी पता लगता है कि सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर यूज करने के लिए यूजर को गैलरी से फोटो चुनना होगा। फोटो सिलेक्ट करने के बाद क्लॉक जैसे आइकन पर टैप करना होगा। यह क्लॉक जैसा आइकन ‘Add a caption’ के करीब दिखेगा। इतना करने के बाद आप किसी को सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर का इस्तेमाल करते हुए फोटो भेज सकेंगे।

सोशल मीडिया पर सामने आए फीचर के स्क्रीनशॉट