Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

Find my Device: खोया हुआ Android फ़ोन कैसे पाएं

 Find my Device:- अगर आपका Phone कही गुम हो गया है तो ये पोस्ट How to Find Lost Android Phone in Hindi? आपको फ़ोन ढ़ूढ़ने में मदद करेगी। आज हम सब की जिंदगी में Smartphone का एक अहम रोल हैं। इसी कारण हम अपने ज्यादातर काम phone से ही करते हैं।

हमारा सारा data जैसे – document’s, mail’s, contacts, photos, videos, audios, और apps इत्यादि हमारे phone storage में ही store रहते हैं।ऐसे मे अगर phone कई गुम (lost) या चोरी (stolen) हो जाए तो हमारा परेशान होना लाजिमी हैं।




अगर आपका phone कहीं गुम या चोरी हो गया है और आपने अपने फोन में किसी Cell phone tracking app को install नहीं किया है। तो आप “Google Find My Device” की मदद ले सकते हैं। ये Google की एक free service हैं, जो आपके android phone को locate करने में मदद करती हैं और जरूरत पड़ने पर remotely आपकी device को lock भी कर सकती है।

खोये हुए Mobile को कैसे ढूंढे Google Find My Device की मदद से:

  1. प्ले-स्टोर से Google Find My Device को Install करे या इस लिंक पर जाए –
  2. ऐप खोले फिर Email address और Password डालकर Login कर ले। याद रहे आपके गुम हुए फोन में जो इमेल रजिस्टर है उससे ही लॉगिन करे।
  3. इस स्टेप में स्क्रीन पर आपके lost phone की current location दिखाई देगी। यदि फोन Switch off होगा तो उस समय की जब उसे बंद किया गया था।
  4. स्क्रीन पर phone की location के नीचे आपको तीन options दिखाई देंगे।
  • Play Sound: इस विकल्प पर tap करने पर आपका lost phone ring करने लगेगा परन्तु याद रखे अगर आप घर मे फोन कही रख कर के भूल गए है तभी इस विकल्प पर क्लिक करे अन्यथा बहार कहि रिंग करने पर वो किसी दूसरे व्यक्ति को मिल सकता है।
  • Secure Device: दूसरे विकल्प पर tap करके आप अपने phone को Lock कर सकते है साथ मे आप Lock screen पर एक massage और phone number भी दे सकते है। ताकि जिस व्यक्ति को आपका phone मिले वो आपसे contact करके उसे आपको वापस कर सके।
  • Erase Device: अगर आपके phone में आपका बहुत Importent data मौजूद है और आप नही चाहते हैं, कि वह किसी दूसरे के हाथ लगें। तो आप Erase Device के विकल्प पर tap करके अपने lost phone का सारा data erase कर सकते हैं।